'कालीन भैया' के मिर्जापुर के ये 6 वाटरफॉल्स किसी हिल स्टेशन से कम नहीं, खूबसूरत देख हार जाएंगे दिल

Zee News Desk
Jul 05, 2024

मिर्जापुर शहर

यह उत्तर प्रदेश का ऐसा शहर है, जो नेचर ब्यूटी के लिए प्रदेश भर में फेमस है.

विंडम वाटरफॉल

मिर्जापुर शहर से 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित विंडम वाटरफॉल की खूबसूरती आपको खूब पसंद आएगी. यहां चट्टानों के बीच बहता पानी का नजारा काफी जबरदस्त लगता है.

सिद्धनाथ की दरी

मिर्जापुर के खूबसूरत वाटरफॉल्स में सिद्धनाथ की दरी काफी फेमस है. यह वाटरफॉल सक्तेशगढ़ में है, जो कि बाबा आडगडानंद के आश्रम से करीब 2 किलोमीटर दूर है.

टांडा वाटरफॉल

मिर्जापुर से 7 किलोमीटर दूर टांडा वाटरफॉल है. यहां का बहता पानी और नेचर ब्यूटी का अलग ही नजारा है.

सिरसी वाटरफॉल

मिर्जापुर जाएं और सिरसी वाटरफॉल न घूमें, तो मजा नहीं आएगा. इसकी खूबसूरती आपको दीवाना कर सकती है.

मुक्खा वाटरफॉल

मुक्खा वाटरफॉल मिर्जापुर के पास बसे सोनभद्र में है. इस झरने की नेचर ब्यूटी बेहतरीन है.

लखनिया वाटरफॉल

मिर्जापुर का लखनिया वाटरफॉल टूरिस्ट के लिए पसंदीदा वाटरफॉल्स में से एक है. यहां 100 मीटर की ऊंचाई से पानी गिरता है.

VIEW ALL

Read Next Story