हिमाचल का ये सीक्रेट हिल है बेहद खूबसूरत, नजारे देख न्यू ईयर का मजा हो जाएगा दोगुना

Zee News Desk
Dec 25, 2024

साल 2025 में बस कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में आप जरूर कहीं घूमने का प्लान कर रहे होंगे

आज हम बताएंगे आपको हिमाचल प्रदेश में मौजूद खूबसूरत हिल स्टेशन कल्पा के बारे में.

ये इतना सौंदर्य है कि आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं, ट्रैवलिंग की इच्छा रखने वाले यहां जरूर आते हैं.

यहां का मनमोहक दृश्य आपका दिल खुश कर देगा और शहर की भागदौड़ से दूर ये जगह आपकी शुरुआत को बेहतर कर सकती है.

ये जगह धार्मिक महत्व भी रखती है, यहां से किन्नौर कैलाश की चोटियां साफ दिखती हैं.

सुई मंदिर - ये एक प्राचीन मंदिर है, जो कि कल्पा बाजार से थोड़ी दूर पर मौजूद है.

चाका मिडोज - ये बर्फ से ढकी पहाड़ आपको अलग ही अनुभव देंगे, जिसे जिंदगी भर न भुलाया जा सकेगा.

रोघी गांव- ये गांव कल्पा से बस कुछ ही दूर पर है,  यहां का नजारा एकदम शांत और खूबसूरत है.

VIEW ALL

Read Next Story