इस जगह को कहते हैं ‘भारत का स्कॉटलैंड’, यहां के नजारे देख भूल जाएंगे विदेशी लोकेशंस

Zee News Desk
Jul 30, 2024

वेकेशन

अगर आप भी वेकेशन एन्जॉय करने के लिए विदेश की ट्रिप बना रहे हैं, तो भारत के इस जगह के नजारे आपका फॉरेन प्लान कैंसल करवा सकते हैं.

कूर्ग

इसे भारत का स्कॉटलैंड के नाम से जाना जाता है. इसके बेतहाशा खूबसूरती और हरे-भरे नजारे आपका मन मोह लेगी.

वादियां

इसकी हरी-भरी वादियां, ऊंचे-ऊंचे पेड़, झरने और ताजी हवा इसे नेचर लवर्स के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन बनाती हैं.

प्राकृतिक सौंदर्य

कूर्ग की सबसे बड़ी खासियत इसकी प्राकृतिक सुंदरता है. यहां आपको हरियाली, झरने, झीलें और पहाड़ हर जगह दिख जाएंगे.

कॉफी के बागान

कूर्ग भारत का सबसे बड़ा कॉफी उत्पादक क्षेत्रों में से एक है. यहां आप कॉफी के बागानों में घूम सकते हैं और कॉफी का स्वाद ले सकते हैं.

वाइल्डलाइफ

कूर्ग में कई तरह के जानवर और पक्षी पाए जाते हैं. आप यहां हाथी, हिरण, मोर और कई तरह के पक्षियों को देख सकते हैं.

एडवेंचर स्पोर्ट्स

कूर्ग एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए भी एक बेहतरीन जगह है. यहां आप ट्रेकिंग, रिवर राफ्टिंग, और अन्य एडवेंचर स्पोर्ट्स का आनंद ले सकते हैं.

समय

कूर्ग घूमने का सबसे अच्छा समय सितंबर से मार्च के बीच का होता है. इस दौरान यहां का मौसम सुहावना होता है.

VIEW ALL

Read Next Story