New Year 2025:दिल्ली से महज 300km दूर है ये जगह, कम पैसे में कर सकते हैं डबल मजा

Zee News Desk
Dec 20, 2024

हम अपने काम काज में बहुत व्यस्त रहते हैं और कहीं घूमना नहीं हो पाता.

ऐसे में अगर कम पैसे में जन्नत जैसी जगह घूमना है तो इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता.

हम बात कर रहे दिल्ली से महज 300 km दूर मौजूद एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन कसौली की.

प्राकृति के गोद में बसा सोलन जिले में स्थित कसौली बेहद ही मनमुग्ध कर देने वाली जगह है.

अक्सर जो लोग अपने घर से दूर रहकर पढ़ाई कर रहे उनका घूमने का मन होने के बावजूद कहीं नहीं जा पाते.

ऐसे में दिल्ली के सबसे पास कम पैसों में बस से पहुंचकर वहां सस्ते Dorm/Hostel बूक करके रूक सकते हैं.

यह साल खत्म होने को है और इसके साथ ही यहां घूमकर आप अपने साल का अंत यादगार बना सकते हैं.

आप नए साल की शुरूआत पर अपने दोस्तों के साथ यहां रहकर साल की शुरू की शुरूआत यादगार कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story