उत्तराखंड का काशीनगर खूबसूरती के लिए है मशहूर, यहां से वापस जा पाना है मुश्किल

Zee News Desk
Jul 25, 2024

मां बाला सुंदरी

महाभारत काल में इस जगह कई मंदिरों का निर्माण किया गया जो पूरे उत्तराखंड की पहचान है.

मां बाला सुंदरी

नैनी देवी मंदिर, चैती देवी मंदिर और मोटेश्वर महादेव भी इन्हीं में से एक हैं.

गिरी सरोवर

सरोवर के ठीक बगल जानी मानी मंदिर है जहां पूजा अर्चना के लिए लोग बड़ी संख्या में आते हैं.

गिरी सरोवर

रात की लाइट में ये सरोवर किसी जन्नत से कम नहीं लगता.

गोविषाण फोर्ट

ये फोर्ट शहर के प्रसिद्ध फोर्ट में से एक है, पहले यहां एक खूबसूरत बगीचा, तालाब और कई बौद्ध मठ हुआ करते थे मगर समय के साथ अब नष्ट हो गए.

द्रोण सागर लेक

ये प्राचीन झील श्री गुरु द्रोणाचर्या से जुड़ी हुई है महाभारत काल में ये जगह पांडवों ने अपने गुरु द्रोणाचर्या के लिए बनवाई थी

द्रोण सागर लेक

इस लेक का पानी गंगा के समान पवित्र माना जाता है

गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में स्थित गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब आस्था से संबंध रखता है.

VIEW ALL

Read Next Story