केरल की ये 5 जगहे गर्मियों में घूमने के लिए है बेस्ट
Zee News Desk
Jun 14, 2024
भारत में ऐसी बहुत सारी जगहे है जहां पर गर्मियों में भी सर्दी का एहसास होता है. लोग इन जगहों पर गर्मियों में जाना पसंद करते है. ऐसा 5 खास जगहे केरल राज्य में है. अगर घूमने की प्लानिंग कर रहे तो इन जगहों को अपनी लिस्ट में शामिल करना ना भूले.
मुन्नार
मुन्नार इस लिस्ट में सबसे ऊपर मुन्नार है, गर्मियों में घूमने के लिए मुन्नार देश की सबसे अच्छी जगहों में से एक माना जाता है, मुन्नार दक्षिण भारत का सबसे बड़ा चाय पैदा करने वाल क्षेत्र है.
मुन्नार का ठंडे मौसम में कैम्पिंग, ट्रैकिंग और बाइक राइडिंग का एक अलग ही मजा है. यहां आकर आप चाय बागानों में भी घूम सकते है.
वायनाड
मुन्नार के बाद इस लिस्ट में वायनाड है, वायनाड को केरल के मुकुट का गहना कहा जाता है, यहां की पहाड़ियाँ, मसालों के बागान, घने जंगल आपको मंत्र मुग्ध कर देगें.
वायनाड में आप ट्रैकिंग, नौका विहार और जंगली जीवों को देख सकते है.यहां पर ट्रेकिंग के लिए चेम्बरा ट्रेक काफी मशहूर है.
बेकल
बेकल अपने कई खूबसूरत जगहों के लिए फेमस है. लेकिन यहां का सबसे बड़ा आकर्षण 300 साल पुराना किला बेकल का किया है जो समुद्र के किनारें स्थित है. पुराने किलें के अलावा यहां पर आप महलों, मंदिरों और समुद्र तटों पर घूम कर आनन्द उठा सकते है.
कुमारकोम
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर कुमारकोम है जो कि केरल के कोट्टायम जिले में स्थित है, केरल का ये जगह वेम्बनाड झील के लिए फेमस है. जिसमें में आप बोटिंग का लुत्फ उठा सकते है. इसके अलावा कुमारकोम में आप ट्रैकिंग और हाउसबोट का अनुभव ले सकते है.
अलेप्पी
पांचवे और आखिरी नंबर पर अलेप्पी है. अलेप्पी हाउस बोटिंग के लिए प्रसिद्ध है.यहां पर आप हाउस बोटिंग का आनन्द उठा सकते है. इसके अलावा आप अलेप्पी में नेहरू ट्रॉफी बोट रेस का भी मजा ले सकते है.