किशनगढ़ से मात्र 5 Km दूर है स्विट्जरलैंड जैसी वादियों वाली जगह, नजारे किसी स्वर्ग से कम नहीं

Zee News Desk
Sep 22, 2024

किशनगढ़ राजस्थान राज्य के अजमेर जिले में स्थित एक नगर है.

किशनगढ़ राजस्थान की 'मार्बल नगरी' के नाम से भी जाना जाता है. यहां एक बहुत ही खूबसूरत जगह है किशनगढ़ डम्पिंग यार्ड.

किशनगढ़ डंपिंग यार्ड में घूमने हर साल कई विदेशी टूरिस्ट भी आते हैं.

किशनगढ़ में डंपिंग यार्ड का दौरा करना जीवन भर की याद बन सकता है, क्योंकि आप कई खूबसूरत तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं.

अब तक किशनगढ़ डंपिंग यार्ड में बॉलीवुड की कई फिल्में शूट हुई हैं. यहां अक्सर फिल्में शूट होती रहती हैं.

डंपिंग यार्ड में घूमना अपने आप में एक अलग ही अनुभव होता है. डंपिंग यार्ड में घूमने का टाइम सुबह 10 बजे से शाम 6:00 तक है.

किशनगढ़ डंपिंग यार्ड को राजस्थान का स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है. बरसात के दिनों यह जगह बिल्कुल स्विट्जरलैंड की बर्फीली वादियों जैसा दिखाई देता है.

यह जगह किशनगढ़ शहर से लगभग 5 Km दूर स्थित है. अजमेर से इसकी दूरी लगभग 18 Km है.

VIEW ALL

Read Next Story