ये हैं दिल्ली के फेमस पिकनिक स्पॉट, थक जायेगें लेकिन नहीं होगा वापस जाने का मन

Jun 18, 2024

आज पूरा विश्व इंटरनेशनल पिकनिक डे मना रहा है. पिकनिक में लोग अपने परिवार के साथ घूमने जाते है और अलग-अलग एक्टिविटी कर खूब मजे करते है. तो आइए जानते है इस पिकनिक डे पर दिल्ली के फेमस पिकनिक स्पॉट के बारें में.

इंडिया गेट

इंडिया गेट दिल्ली की फेमस पिकनिक स्पॉट में से एक है. इंडिया गेट पर लोग बड़ी संख्या में रोज घूमने आते है. इंडिया गेट पर ज्यादातर लोग रात में घूमना पसंद करते है.

रात में इंडिया गेट रंग-बिरंगी लाइटों से बेहद खूबसूरत नजर आता है. यहां पर आप सैर के साथ आप भेलपुरी और आइसक्रीम का लुत्फ उठा सकते है.

लोधी गार्डन

दिल्ली में लोधी गार्डन अपने शांत वातावरण के लिए फेमस है. यहां पर लोग बड़ी तादाद में पिकनिक पर आते है. इस दौरान लोग योगा मुद्राएं, बैडमिंटन, डांस जैसी एक्टिविटिज का भी आनन्द उठा सकते है.

गार्डन ऑफ़ फाइव सेंसेस

आप पिकनिक के लिए गार्डन ऑफ़ फाइव सेंसेस जा सकते है. अगर आप यहां पर जाते है तो यहां का शांत वातावरण आपको काफी प्रभावित करेगा.

यहां पर आपको रंग बिरंगे फूल और पानी के फव्वारे और छोटे झरने देखने को मिल जायेगें. यहां पर आप पिकनिक की प्लानिंग कर सकते है.

ओखला बर्ड सेंचुरी

ओखला बर्ड सेंचुरी दिल्ली वालों के लिए एक पसंदीदा पिकनिक स्पॉट है. ये बर्ड सेंचुरी चार वर्ग किलोमीटर के एरिया में फैला हुआ है.

ओखला बर्ड सेंचुरी में आप 320 से अधिक प्रजातियों के पक्षी और खूबसूरत पेड़ पौधों को देख सकते है.

नेशनल रेल म्यूजियम

पिकनिक के लिए दिल्ली में स्थित नेशनल रेल म्यूजियम भी आपके किए एक अच्छा ऑप्शन हो सकते है. यहां पर आप टॉय ट्रेन और रेलवे के पुराने ट्रेनों और इंजनो क बारे में जान सकते है.

VIEW ALL

Read Next Story