कोल्हापुर से महज 25 KM दूर बसा है जन्नत जितना खूबसूरत हिल स्टेशन, हर एक दृश्य करेगा टूरिस्ट को अट्रैक्ट
Zee News Desk
Dec 16, 2024
कोल्हापुर शहर
महाराष्ट्र का कोल्हापुर शहर काफी खूबसूरत और अद्भुत है. यहां काफी टूरिस्ट घूमने आते हैं.
हिल स्टेशन
महाराष्ट्र का कोल्हापुर तो खूबसूरत है ही और वहीं इसके आस पास एक शानदार हिल स्टेशन बसा हुआ है.
पन्हाला हिल स्टेशन
कोल्हापुर के पास बसे इस हिल स्टेशन का नाम पन्हाला हिल स्टेशन है, जो टूरिस्ट के लिए काफी खास है.
अद्भुत दृश्य
कोल्हापुर के पास बसा पन्हाला हिल स्टेशन अद्भुत दृश्यों से भरपूर है. यहां के हर एक दृश्य खूबसूरत हैं.
शांति और सुकून
महाराष्ट्र के कोल्हापुर के पास बसा पन्हाला हिल स्टेशन काफी शांति और सुकून वाला हिल स्टेशन है.
विंटर ट्रिप
कोल्हापुर के पास बसा पन्हाला हिल स्टेशन सर्दियों में और भी खूबसूरत लगने लगता है. यहां आप विंटर ट्रिप का प्लान बना सकते हैं.
दूरी
महाराष्ट्र के कोल्हापुर शहर से पन्हाला हिल स्टेशन की दूरी बहुत ही कम है. यह लगभग 21.5 किमी दूर है. हालांकि इसी दूरी कुछ रास्तों से 25 किमी भी हो सकती है.