कोलकाता की इन जगहों पर मिलेगा नेचुरल ब्यूटी का मजा, टूरिस्ट हो जाएंगे खूबसूरती के दीवाने
Zee News Desk
Dec 16, 2024
हावड़ा ब्रिज
कोलकाता का हावड़ा ब्रिज काफी फेमस है. इस ब्रिज से टूरिस्ट को कई बेहतरीन नजारे देखने को मिलेंगे.
विक्टोरिया मेमोरियल
कोलकाता में विक्टोरिया मेमोरियल भी टूरिस्ट के लिए काफी खास है. यहां टूरिस्ट को 21 हरे-भरे उद्यान देखने को मिलेंगे.
संगमरमर महल
कोलकाता का संगमरमर महल बहुत ही सुंदर है. टूरिस्ट यहां घूमने के साथ ही कलात्मक मूर्तियों, सुंदर कांच के बर्तन जैसी चीजें देख सकेंगे.
टैगोर हाउस
भारत के प्रसिद्ध साहित्यकार रवींद्रनाथ टैगोर का पूर्व निवास टैगोर हाउस भी बहुत फेमस है. हालांकि अभी यह एक म्यूजियम के रूप में लोगों के लिए खुला हुआ है.
सुंदरवन
टूरिस्ट को भारत के सबसे बड़े बाघ अभयारण्य और राष्ट्रीय उद्यान सुंदरवन में घूमने के लिए जरूर विजिट करना चाहिए.
रवींद्र सरोवर
कोलकाता में टूरिस्ट को अगर शांति और सुकून महसूस करना है, तो वह रवींद्र सरोवर घूमने जा सकते हैं.