कोटा की इन खूबसूरत जगहों का करें दीदार, विंटर ट्रिप के लिए है परफेक्ट डेस्टिनेशन

Zee News Desk
Nov 25, 2024

सात अजूबे पार्क

कोटा में घूमने के लिए सात अजूबे पार्क बेस्ट जगह है. यहां आपको दुनिया के 7 अजूबे देखने को मिलेंगे.

चंबल गार्डन

कोटा का चंबल गार्डन भी बहुत सुंदर है. चंबल नदी के तट पर बसे इस गार्डन में आप बोटिंग का भी मजा ले सकते हैं.

कोटा बैराज

राजस्थान के इस शहर में चंबल नदी पर कोटा बैराज बना हुआ है. इस डैम के नजारे बेहद शानदार हैं.

किशोर सागर झील

कोटा की किशोर सागर झील टूरिस्ट को बोटिंग का मजा देती है.

महाराव माधो सिंह संग्रहालय

कोटा का महाराव माधो सिंह संग्रहालय राजघरानों से संबंधित आकर्षक चित्र और पेंटिंग्स के लिए आवेदन जाना जाता है.

चंबल हैंगिंग ब्रिज

कोटा का हैंगिंग ब्रिज टूरिस्ट को बेहद पसंद आता है. यह काफी खास है.

सिटी पैलेस

कोटा का सिटी पैलेस में आपको महल की दीवारों को दर्पणों और चित्रों से सजा देखने को मिलेगा.

VIEW ALL

Read Next Story