हनीमून डेस्टिनेशन के तौर पर फेमस है ये हिल स्टेशन, 205 साल पहले हुई थी इसकी खोज

Zee News Desk
Sep 04, 2024

इस हिल स्टेशन को देखकर आपका दिल झूम हो उठेगा. इस हिल स्टेशन का नजारा देखने दुनियाभर से टूरिस्ट आते हैं.

युवाओं के बीच हनीमून डेस्टिनेशन के तौर पर फेमस कुफरी हिल स्टेशन चारों तरफ से बर्फ से घिरा रहता है.

इस हिल स्टेशन को 205 साल पहले अंग्रेजों ने खोजा था. इस टूरिस्ट डेस्टिनेशन की खोज 1819 में अंग्रेजों द्वारा की गई थी.

देवदार के पेड़ों से घिरा हुआ कुफरी हिल स्टेशन 2743 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.

अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं तो आपको ये हिल स्टेशन जरूर घूमना चाहिए.

कुफरी में आप हिमालयन नेचर पार्क, फागु और कुफरी फन वर्ल्ड की सैर कर सकते हैं.

हिमाचल प्रदेश के इस सुंदर हिल स्टेशन में आप दिल्ली से आसानी से 7 या 8 घंटे में पहुंच सकते हैं.

प्रकृति की गोद में बसा कुफरी बेहद सुंदर, शांत और सुकून से भरा हुआ हिल स्टेशन है.

VIEW ALL

Read Next Story