खूबसूरत पहाड़ियों से घिरे कूल्लू में घूमने का है पलैन तो इन जगहों पर जाने से बचें

Zee News Desk
Aug 07, 2024

मलाना

यह ऐसा गांव है जो रहस्यों से घिरा हुआ है, संस्कृति से सराबोर है और सदियों पुरानी परंपराओं में विश्वास रखता है.

पर्यटकों का विरोध

इस गांव के लोग बहुत ही सख्त नियमों के साथ रहते हैं जिससे पर्यटकों को अक्सर विरोध का सामना करना पड़ता है.

रोहतांग दर्रा

यह उन जगहों में से एक है जहां अधिकतर यात्री मनोरम दृश्य देखने के लिए आते हैं.

लोकप्रियता से नुकसान

लेकिन इसकी लोकप्रियता के कारण यह बहुत भीड़भाड़ वाला हो गया है जिसके कारण पर्यावरण को काफी नुकसान भी हुआ है.

मणिकरण

अपने प्राकृतिक गर्म झरनों और धार्मिक महत्व के लिए मशहूर है मणिकरण जहां बड़ी संख्या में तीर्थयात्री आते हैं.

नहीं मिलती शांति

बढ़ती लोकप्रियता के कारण शांति और सुकून की तलाश में आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए अब यहां शांतिपूर्ण माहौल पाना मुश्किल होता है.

पार्वती घाटी

प्राकृतिक सुंदरता और बेपरवाह रवैये के लिए जानी जाने वाली ये घाटी अब नशीली दवाओं की पर्याय बन गई है.

नशे का कारोबार

नशीले पदार्थों के सेवन ने इस घाटी को अब एक अपराध से संक्रमित क्षेत्र में बदल दिया है.

तीर्थन घाटी

अनछुए इलाकों में स्थित ये घाटी कभी एक एक छिपी हुई शरणस्थली थी.

खतरा

अनियंत्रित निर्माण और वनों की कटाई घाटी के वनस्पतियों और जीवों के लिए खतरा बन रही हैं.

VIEW ALL

Read Next Story