कौन सा है भारत का सबसे बड़ा मंदिर, जानें कितने देवी- देवताओं की प्रतिमाएं हैं मौजूद
Zee News Desk
Nov 25, 2024
अपने प्राचीन मंदिरों के लिए प्रसिद्ध भारत कई करोड़ देवी- देवताओं कि भूमि है.
मूर्तिकला
कई मंदिरों का निर्माण सदियों पहले हुआ है, जो आज भी अपनी नक्काशी और मूर्तिकला के लिए मशहूर है.
श्री रंगनाथस्वामी मंदिर
तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में स्थित श्री रंगनाथस्वामी मंदिर क्षेत्रफल के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा मंदि
भव्य
156 एकड़ में फैले इस मंदिर कि ऊंचाई 236 फीट है और इसमें कई छोटे-छोटे मंदिर मौजूद हैं.
कब हुआ निर्माण
इस मंदिर का निर्माण 9वीं सदी में हुआ. 16वीं और 17वीं सदी में भी यहां कई निर्माण कार्य किये गए.
अनेक प्रतिमाएं
मंदिर में विष्णु, कृष्ण, लक्ष्मी, सरस्वती, श्रीराम, नरसिम्हा की प्रतिमाएं मौजूद हैं और साथ ही कई संतों की प्रतिमाएं भी हैं.
पर्यटन स्थल
मंदिर की लोकप्रियता के कारण हर साल लाखों कि संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक यहां पहुंचतें हैं.
धार्मिक मान्यता
स्थानीय लोगों के अनुसार यहां दर्शन करने से पुण्य की प्राप्ति होती है और सारी मनोकामनाएं पुरी होती हैं.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.