मून लैंड ऑफ इंडिया के नाम से जानी जाती है ये जगह, नजारा देख भूल जाएंगे सारे गम

Zee News Desk
Jul 08, 2024

Leh ladakh place

बरसात के मौसम में हमें कई सुंदर नजारे देखने को मिलते हैं.

अगर आप भी मानसून में घूमने की जगह ढूंढ रहे हैं तो आपको इस जगह के बारे में नहीं पता होगा.

Leh ladakh place

भारत में एक ऐसी जगह मौजूद है जहां आपको सुंदर चांद का नजारा देखने को मिलता है.

मून लैंड ऑफ इंडिया

इसे मून लैंड ऑफ इंडिया के नाम से भी जाना जाता है

इस जगह को देखने मानसून में हजारों टूरिस्ट आते हैं

लेह लद्दाख

ये जगह लेह लद्दाख से बस 120 किलोमीटर दूर स्थित है

आपको बता दें कि यहां पर ज्यादा पेड़ पौधे नहीं है.

यहां बरसात के मौसम में नजारा देखने लायक होता है.

VIEW ALL

Read Next Story