दार्जिलिंग से आधे घंटे दूर बसी है ये मनमोहक जगह, देख सकते हैं चांदी की तरह चमकती कंचनजंगा

Zee News Desk
Sep 12, 2024

लेपचाजगत दार्जिलिंग में स्थित एक छोटा सा गांव है, जिसकी शहर से दूरी लगभग 15 किमी है.

लेपचाजगत में आप शहर के शोर-शराबे से दूर काफी सुकून भरे पल बिता सकते हैं.

यह जगह अपने परिवार संग पिकनिक मनाने के लिए भी बेस्ट है. यहां का शांत वातावरण और सुहावना मौसम हर किसी को पसंद आता है.

लेपचाजगत समुद्र तल से लगभग 7000 फीट की ऊंचाई पर बसा हुआ है.

यहां से आप चांद की तरह चमकती कंचनजंगा पर्वत की चोटियों को भी निहार सकते हैं.

नेचर लवर्स के लिए यह एक अनोखी और बेस्ट जगह है.

यहां आपको हरे-भरे चाय के बागान भी देखने को मिलते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story