लखनऊ की भूलभुलैया में ऐसा क्या है, जो यहां खो जाते हैं लोग

Zee News Desk
Jul 26, 2024

लखनऊ

यूपी की राजधानी लखनऊ एक शहर है, जिसे नवाबों के शहर के नाम से भी जाना जाता है. इस शहर की खूबसूरती लाजवाब है.

भूलभुलैया/ बड़ा इमामबाड़ा

लखनऊ के बड़ा इमामबाड़ा को ही भूलभुलैया के नाम से भी जाना जाता है.

रहस्यमयी रास्ते

लखनऊ के भूलभुलैया में रहस्यमयी रास्ते हैं, जिससे टूरिस्ट इन रास्तों में खो जाते हैं.

4 रास्ते

भूलभुलैया में 4 रास्ते हैं, लेकिन उनमें से 3 गलत और एक सही है.

सुरंग

लखनऊ के भूलभुलैया की सुरंग करीब 330 फीट लंबी है. हालांकि इसके बाद भी इस सुरंग में घुटन नहीं होती है.

गाइड

लखनऊ के भूलभुलैया में रास्ते गलत होने की वजह से वहां कंफ्यूजन होती है. इसलिए गाइड के साथ भुलभुलैया घूमने से आप खोएंगे नहीं.

20 फीट दूर बात

अगर आप लखनऊ के भूलभुलैया में जाते हैं, तो आप 20 फीट दूर खड़े व्यक्ति से भी आराम से बात कर सकते हैं.

दीवारें

बताया जाता है कि लखनऊ के भूलभुलैया की दीवारें उड़द की दाल, शहद, गुड़, सिंघाड़े का आटा और गन्ने के रस से मिलकर बनी हैं.

VIEW ALL

Read Next Story