सतारा से मात्र 60 Km दूर बसा है ये बड़ा प्यारा हिल स्टेशन, नजारों के आगे फीका लगता है स्विट्जरलैंड

Zee News Desk
Oct 01, 2024

महाबलेश्वर महाराष्ट्र के सतारा जिले में पश्चिमी घाट में स्थित एक बड़ा ही प्यारा हिल स्टेशन है.

महाबलेश्वर की खूबसूरती कुछ ऐसी है की इसके आगे स्विट्जरलैंड भी फीका लगता है.

महाबलेश्वर समुद्र तल से 1,353 मीटर ऊंचाई पर स्थित है.

अपने सुहावने मौसम के लिए फेमस महाबलेश्वर में हर साल लाखों टूरिस्ट घूमने जाते हैं.

महाबलेश्वर में आप लिंगमाला वॉटरफॉल, धोबी वॉटरफॉल और चाइनामैन वॉटरफॉल, मेप्रो गार्डन जैसी शानदार जगह पर घूम सकते हैं.

महाबलेश्वर अपनी एडवेंचरस एक्टिविटीज के लिए भी जाना जाता है. यहां आप ट्रेकिंग, हाइकिंग, बोटिंग, और हॉर्स राइडिंग जैसी एक्टिविटीज कर सकते हैं.

महाबलेश्वर पहुंचने के लिए आप इसके पास बसे सतारा रेलवे स्टेशन पर आ सकते हैं. यहां से महाबलेश्वर की दूरी करीब 60 Km है.

प्रकृति की गोद में बसा महाबलेश्वर अपने प्राकृतिक सौंदर्य, स्ट्रॉबेरी फार्म, और हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में अधिक फेमस है.

VIEW ALL

Read Next Story