बहुत बार घूम लिया मुंबई और पुणे, तो अब घूम आइए महाराष्ट्र के ये 5 हिडेन टूरिस्ट प्लेस

Zee News Desk
Jul 16, 2024

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में जब घूमनें वाली जगहों की बात आती है तो इनमें सबसे ऊपर नाम मुंबई और पुणे जैसी जगहों नाम का आता है.

हिडेन टूरिस्ट प्लेस

लेकिन शायद आप नहीं जानते इनके आलावा भी महाराष्ट्र में कई ऐसे हिडेन टूरिस्ट प्लेस है जिनकी खूबसूरती हर किसी का मन मोह लेती है.

अलीबाग

अलीबाग महाराष्ट्र के हिडेन टूरिस्ट प्लेसों में से एक है. अलीबाग एक समुद्र तटीय शहर और इसे मिनी गोवा के नाम से जाना जाता है. यहां पर आपको घूमनें के लिए समुद्र तटों के साथ कई मंदिर और किले मिल जायेगें.

खंडाला

महाराष्ट्र का खंडाला को भी आप अपने फेवरेट टूरिस्ट प्लेसों के लिस्ट में शामिल कर सकते है. यहां पर आपको पहाड़िया, झीलें और झरनें देखने को मिल जायेगें.

ताडोबा नेशनल पार्क

ताडोबा नेशनसल पार्क महाराष्ट्र के फेमस टाइगर रिजर्व में से एक है. ये नेशनल पार्क महाराष्ट्र के चंद्रपुर में है. यहां आप दुर्लभ प्रजातियों के जानवरों को देख सकते है.

नागपुर

नागपुर महाराष्ट्र के फेमस शहरों में से एक है. आपको यहां पर अंबाझरी झील, फुटाला झील जैसे कई पर्यटन स्थल घूमनें के लिए मिल जायेगें.

सूर्यमल

सूर्यमल महाराष्ट्र के थाने में बसी एक सुंदर पहाड़ी है.यह जगहों उन लोगों के लिए एक परफेक्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन है जो भीड़-भाड़ वाली जगहों से दूर सुकून के कुछ दिन बिताना चाह रहे हो.

VIEW ALL

Read Next Story