महोबा में बसी है ये अद्भुत जगह, ओड़िशा के Sun Temple से है अनोखा कनेक्शन

Zee News Desk
Nov 28, 2024

बुन्देलखंड क्षेत्र का महोबा एतिहासिक धरोहरों के लिए जाना जाता है.

इसी जिले में ओड़िशा में स्थित फेमस सूर्य मंदिर से पुराना उसी की तरह ही एक अनोखा सूर्य मंदिर है.

इस सूर्य मंदिर को चंदेल कालीन राजा राहिल देव वर्मन ने बनवाया था. मंदिर को नागर शैली में बनाया गया है.

यह मंदिर एक तालाब को खुदवाकर बनवाया गया है, जिसे राहिल सागर के नाम से जाना जाता है.

चंदेल के राजा यहां भगवान सूर्य की पूजा करते थे. मंदिर अपनी खूबसूरत वास्तुकला कला के लिए फेमस है.

यह मंदिर उत्तर, दक्षिण और पुरब दिशा से खुला है, वहीं पश्चिम दिशा से पूरी तरह बंद है.

इस मंदिर को 1203 में कुतुबुद्दीन ऐबक ने भारी नुकसान पहुंचाया था.

VIEW ALL

Read Next Story