जापान की इन जगहों पर मचा था भारी कहर, भूकंप के साथ आई सुनामी

क्यों आता है जापान में बार-बार भूकंप?

जापान प्रशांत रिंग ऑफ फायर पर स्थित है. इसी लिए यहां पर बार-बार भूकंप और सुनामी आते रहते हैं.

आइए जानते हैं जापान की वो जगहें, जहां भूकंप ने भारी कहर मचाया

तोहोकू (Tohoku)

2011 में 9.1 मैग्नीट्यूड ग्रेट ईस्ट जापान भूकंप यहां के सबसे ज्यादा तबाही मचाने वाले भूकंपों में से एक था.

कांटो (Kanto)

यहां 1923 में 8.2 मैग्नीट्यूड का ग्रेट कांटो भूकंप अपने साथ सुनामी भी ले आया. इसने लगभग 1,30,000 लोगों की जान ले ली थी.

निगाटा (Niigata)

यह जापान के समुद्री तट बर बसा हुआ शहर है. यहां भी भूकंप आता रहता है. 2024 के शुरुआत में ही 7.6 तीव्रता के नोटो भूकंप ने यहां अपना असर दिखाया. यहां 1964 में आए निगाटा भूकंप ने काफी नुकसान पहुंचाया था.

क्यूशू (Kyushu)

क्यूशू जापान का तीसरा सबसे बड़ा द्वीप है, जो दक्षिण में स्थित है. यहां भूकंप और ज्वालामुखी दोनों ही आपदाएं आती रहती हैं. 2016 के कुमामोटो भूकंपों ने यहां काफी नुकसान पहुंचाया.

होक्काइडो (Hokkaido)

यह जापान का उत्तरी द्वीप है. यहां पर लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं. यहां 2018 में 6 सितंबर को 6.6 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 41 लोग मारे गए और लगभग 700 लोग घायल हुए.

VIEW ALL

Read Next Story