सर्दी के बीच लेना चाहते हैं गर्मी का मजा, तो बनाएं महाराष्ट्र की इन जगहों को घूमने का प्लान

Zee News Desk
Dec 05, 2024

साल का अंत होने वाला है ऐसे में लोग बची हुई छुट्टियों को इस्तेमाल करने के लिए घूमने का प्लान बनाते हैं.

सर्दी के मौसम में हर कोई हिल स्टेशन ही जाता है. लेकिन अगर आप वहां नहीं जाना चाहते हैं और सर्दी के बीच गर्मी का मजा लेना चाहते है तो घूमने के लिए महाराष्ट्र की ये जगहें बेस्ट है.

महाबलेश्वर

यहां की खूबसूरती अपने आप ही बहुत शानदार है. यह जगह हरी-भरी घाटियों, स्ट्रॉबेरी फार्म्स और शानदार व्यू पॉइंट्स के लिए काफी फेमस है.

लोनावाला खंडाला

अगर आप महाराष्ट्र में ही हिल स्टेशन ढूंढ़ रहे है तो लोनावाला खंडाला घूमने के लिए एक परफेक्ट हिल स्टेशन है. सर्दियों में लोनावाला झील का नजारा देखने लायक होता है.

पंचगनी

पंचगनी को अपने शांत वातावरण और पांच पहाड़ियों के बीच बसे सुंदर नजारों के लिए जाना जाता है. आप यहां जाकर पैराग्लाइडिंग भी कर सकते हैं.

नानेमाची वॉटरफॉल

नानेमाची वॉटरफॉल में 400 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरता हुआ झरना आपके ट्रिप को रोमांचक बना सकते है.

तोरणमल

तोरणमल में आप यशवंत मंदिर, तोरण देवी मंदिर और गोरखनाथ मंदिर के दर्शन के लिए जा सकते हैं. साथ ही सीता खाई और मछिंद्रनाथ गुफाएं एक्सप्लोर कर सकते हैं.

माथेरान

माथेरान हिल स्टेशन रायगढ़ जिले में स्थित है. यह जगह सनराइज और सनसेट देखने के लिए काफी फेमस है. यहां झील, झरने और बादलों को देखने का मजा ही कुछ और होता है.

VIEW ALL

Read Next Story