झांसी से 3 घंटे की दूरी पर बसा है यह खूबसूरत शहर, दोस्तों के साथ करें यहां जाने का प्लान
Zee News Desk
Dec 18, 2024
मध्य प्रदेश की गोद में बसा खजुराहो छतरपुर जिले में स्थित शानदार शहरों में से एक है. यहां की ऐतिहासिक स्मारकें, प्राचीन मंदिर पूरे भारत में काफी प्रसिद्ध है.
इस जगह को घूमने के लिए देश विदेश से लोग आते हैं. यहां सुंदरता लोगों को अपनी ओर काफी आकर्षित करती है.
आप भी अगर अपने दोस्तों के साथ खजुराहो घूमने का प्लान बना रहे है तो इन जगहों पर जाना न भूलें.
दूल्हादेव मंदिर
यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है. जो 10वीं से 12वीं शताब्दी में चंदेल राजवंश के शासनकाल के दौरान निर्मित वास्तुशिल्प की सुंदरता और मुश्किल नक्काशी का प्रदर्शन करता है.
पन्ना नेशनल पार्क
खजुराहो बस स्टैंड से लगभग 50 किमी की दूरी पर पन्ना नेशनल पार्क स्थित है. इसे देश का 22वां टाइगर रिजर्व कहा जाता है. यहां आपको जानवरों की कई प्रजाति देखने को मिलेगी.
कुटनी बांध
कुटनी बांध न्यूली वेड कपल्स के लिए आकर्षित जगहों में से एक बन गई है. यहां का नजारा शाम के समय में देखने लायक होता है. दोस्तों और परिवार के साथ पिकनिक मनाने आप यहां आ सकते है.
रानेह वॉटरफॉल
यह वॉटरफॉल 30 फीट गहरी घाटी के बीच से बहता है. इस जगह के आसपास का वातावरण काफी शांत और सुकून भरा है.
जावरी मंदिर
खजुराहो में स्थित यह मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है. जावरी मंदिर अपनी सुंदरता और कलात्मक नक्काशियों को आकर्षित करता है.
कंदरिया महादेव मंदिर
खजुराहो में कंदरिया महादेव मंदिर का दौरा करना एक मंत्रमुग्ध कर देने वाला अनुभव है. मंदिर की वास्तुकला की भव्यता और जटिल नक्काशी देख आप उसी में खो जाएंगे.