प्रकृति की गोद में बसे इस वॉटरफॉल पर हुई है बाहुबली सहित कई फिल्मों की शूटिंग

Zee News Desk
Aug 06, 2024

फिल्मों में दर्शाया

भारत के केरल के त्रिशूर जिले में स्थित इस लोकप्रिय पर्यटन स्थल को इसकी प्राकृतिक सुंदरता के लिए कई फिल्मों में दिखाया गया है.

यहां से होती है शुरू

अथिरापिल्ली वॉटरफॉल शोलायार पर्वतमाला के प्रवेश द्वार पर पश्चिमी घाट के ऊपरी भाग से निकलती है.

केरल का सबसे बड़ा

यह केरल का सबसे बड़ा वॉटरफॉल भी है, जिसकी ऊंचाई 81.5 फीट है. यह वॉटरफॉल घने हरे जंगलों से घिरा हुआ है.

कैसे पहुंचे

अथिरापिल्ली वॉटरफॉल के पास चलक्कुडी रेलवे स्टेशन पड़ता है जो यहां से 30 किमी दूर है.

हवाई जहाज से भी पहुंच सकते हैं

आप यहां हवाई जहाज से भी आ सकते हैं. त्रिशूर शहर का निकटतम हवाई अड्डा कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है, जो झरने से लगभग 55 किमी की दूरी पर है

टैक्सी और बस भी अवेलेबल

चालक्कुडी से टैक्सी या बस द्वारा अथिराप्पिल्ली आसानी से पंहुचा जा सकता है.

इन फिल्मों की शूटिंग

इस वॉटरफॉल पे कई बॉलीवुड और साउथ की फिल्में शूट की गई हैं जैसे Guru, Baahubali: The Beginning, Dil Se, Iruvar, Raavanan और 4 The People.

VIEW ALL

Read Next Story