देश का सबसे छोटा हिल स्टेशन, जहां घूमने डरते- डरते पहुंचते हैं टूरिस्ट

Zee News Desk
Oct 24, 2024

हिल स्टेशन घूमने का मजा

हर टूरिस्ट इस मौसम में हिल स्टेशन घूमने का मजा लेना चाहते हैं.

देश का सबसे छोटा हिल स्टेशन

भारत के महाराष्ट्र में देश का सबसे छोटा और बहुत सुंदर हिल स्टेशन है.

माथेरान हिल स्टेशन

देश के सबसे जिस छोटे हिल स्टेशन की बात कर रहे हैं, वो माथेरान हिल स्टेशन है.

बेहद खतरनाक रास्ते

माथेरान हिल स्टेशन के रास्ते बेहद ही खतरनाक हैं. यहां टूरिस्ट काफी डरते हुए घूमते हैं.

टॉय ट्रेन से घूमना भी काफी कठिन

यहां खतरनाक रास्ते होने के चलते टूरिस्ट को टॉय ट्रेन से भी घूमना काफी डर वाला एहसास होता है.

घुमावदार रास्ते और खाई

टॉय ट्रेन टूरिस्ट को घुमावदार रास्तों और खाई के बगल से होकर सफर कराती है.

नजारे काफी शानदार

हालांकि इस हिल स्टेशन के नजारे काफी शानदार है. इसकी खूबसूरती के चलते टूरिस्ट खतरनाक रास्तों को भी पार कर लेते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story