ठाणे के पास बसा है खंडाला और महाबलेश्वर से भी खूबसूरत हिल स्टेशन, पैसा वसूल होगी ट्रिप

Zee News Desk
Dec 31, 2024

ठाणे खूबसूरत शहर

महाराष्ट्र का ठाणे प्रदेश के सबसे खूबसूरत शहरों में से एक है. यहां के हर एक दृश्य लुभावने हैं.

ठाणे के पास हिल स्टेशन

महाराष्ट्र के ठाणे शहर के पास टूरिस्ट के लिए एकदम स्वर्ग जैसा हिल स्टेशन भी बसा हुआ है.

माथेरान हिल स्टेशन

महाराष्ट्र के ठाणे के पास बसे जिस शानदार और बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन की बात कर रहे हैं, वो माथेरान हिल स्टेशन है.

एडवेंचर के लिए बेस्ट

ठाणे के पास बसा यह माथेरान हिल स्टेशन खंडाला और महाबलेश्वर की खूबसूरत को टक्कर देना वाला हिल स्टेशन है, जो एडवेंचर के लिए एकदम बेस्ट है.

टॉय ट्रेन

माथेरान हिल स्टेशन को अगर अच्छी तरह देखना है, तो आपको टॉय ट्रेन की सवारी जरूर करनी चाहिए, जिससे आप बेहतरीन दृश्यों को एंजॉय कर सकें.

800 मीटर की ऊंचाई

ठाणे के पास बसा माथेरान हिल स्टेशन काफी ऊंचाई पर बसा हुआ हिल स्टेशन है. यह करीब 800 मीटर की ऊंचाई पर है.

ठाणे से माथेरान हिल स्टेशन की दूरी

दूरी भी महाराष्ट्र के ठाणे से माथेरान हिल स्टेशन की बहुत कम है. यह लगभग 71.6 किमी दूर है.

VIEW ALL

Read Next Story