भारत की ये जगहें हैं काले जादू के लिए फेमस, विजिट करने से पहले हो जाएं सावधान!

Zee News Desk
Jul 17, 2024

टोटके

देश में कई जगहें ऐसे हैं, जो टोने-टोटके और तंत्र मंत्र के लिए जाने जाते हैं.

काला जादू

भारत में काला जादू पूरी तरह से बैन है, लेकिन शारीरिक और घरेलु समस्याओं को दूर करने के लिए लोग काला जादू करते हैं.

टोने

ये हैं भारत की जगहें जहां आज भी जादू-टोने खूब होता है.

मायोंग विलेज

असम का मायोंग गांव सदियों से काला जादू के लिए मशहूर है. काले जादू के कारण मयोंग गांव में कई लोग गायब हो जाते हैं या जानवर बन जाते हैं.

कुशाभद्रा नदी

उड़ीसा में कुशाभद्रा नदी के आसपास और नदी के नीचे दर्जनों हड्डियां और खोपड़ियां पाई जाती हैं, क्योंकि इस जगह पर काला जादू सबसे ज्यादा किया जाता है.

मणिकर्णिका घाट

बनारस में स्थित यह जगह गुप्त रूप से काला जादू के लिए फेमस है. यहां कई अघोरी बाबा शमशान घाट पर लाशों को खाते हैं.

सुल्तान शाही

हैदराबाद में स्थित यह जगह काला जादू के लिए प्रसिद्ध है. यहां कई तरह बाबा रहते हैं.

त्रिशूर

केरल का त्रिशूर भी ब्लैक मैजिक के लिए फेमस है. यहां लोग अपनी परेशानियों से निजाद पाने के लिए काला जादू करते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story