मदुरै से 130 Km दूर है ये हिल स्टेशन, घूमने के लिए सर्दियों का मौसम सबसे अच्छा

Zee News Desk
Nov 28, 2024

तमिल नाडु राज्य में स्थित मदुरै भारत के प्राचीनतम बसे शहरों में से एक है. यहां आस-पास घूमने के लिए कई घार्मिक जगहें हैं.

लेकिन आज हम आपको इसके पास बसे एक बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन के बारे में बता रहे हैं.

मेघमलाई हिल स्टेशन, तमिलनाडु के थेनी जिले में पश्चिमी घाट की एक पर्वत श्रृंखला है. मदुरै शहर से मेघमलाई की दूरी लगभग 130 Km है.

मेघमलाई को हाई वेवी माउंटेन के नाम से भी जाना जाता है. यह समुद्र तल से 1,500 मीटर ऊपर स्थित है.

मेघमलाई हिल स्टेशन पर एक बहुत ही सुंदर झरना है. यह झरना सुरुली नदी पर स्थित मेघमलाई पहाड़ियों से निकलती है.

मेघमलाई के हाईवेवी पॉइंट से आप वरुशनद पहाड़ियों का शानदार दृश्य देख सकते हैं.

मेघमलाई हिल स्टेशन का एक बड़ा हिस्सा चाय और कॉफी के बागानों से ढका हुआ है.

मेघमलाई में वन्यजीव अभयारण्य भी है जहां हाथी और चित्तीदार हिरण जैसे जंगली जानवर देखने को मिलते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story