ऊटी और मुन्नार से खूबसूरत है तमिलनाडु का ये हिल स्टेशन, घूमकर यादगार बन जाएगा सफर

Zee News Desk
Oct 03, 2024

मेघमलाई, तमिलनाडु के थेनी जिले में स्थित एक बहुत ही सुंदर हिल स्टेशन है.

मेघमलाई को हाईवेवी माउंटेन भी कहा जाता है. यहां टूरिस्टों को घूमने के लिए कई खूबसूरत जगहें हैं.

मेघमलाई हिल स्टेशन पर एक बहुत ही सुंदर झरना है. यह झरना सुरुली नदी पर स्थित मेघमलाई पहाड़ियों से निकलती है.

मेघमलाई में आप हाईवेवी पॉइंट घूम सकते हैं. यहां से वरुशनद पहाड़ियों का शानदार दृश्य दिखाई देता है.

मेघमलाई में वन्यजीव अभयारण्य भी है जहां हाथी, गौर, और चित्तीदार हिरण जैसे जंगली जानवर देखने को मिलते हैं.

मेघमलाई का एक बड़ा हिस्सा चाय और कॉफी के बागानों से ढका हुआ है.

यह हिल स्टेशन अपने चाय और कॉफी के बागानों के लिए भी जाना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story