UP के इस शहर में मिलेगा मां लक्ष्मी-काली-सरस्वती के त्रिविध स्वरूप का दर्शन, परिक्रमा से सारी मनोकामनाएं होंगी पूरी

Zee News Desk
Dec 12, 2024

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में गंगा नदी किनारे विंध्याचल क्षेत्र है. विंध्य क्षेत्र का ऐतिहासिक और आध्यात्मिक महत्त्व पूरे देश में जाना जाता है.

अगर आप यहां घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यहां की सबसे फेमस जगह तीन देवियों के दर्शन जरूर करें. शास्त्रों में यहां के दर्शन का विशिष्ट महत्त्व बताया गया है.

ये देवियां मां विंध्यवासिनी, मां कालीखोह, और मां अष्टभुजा देवी के रूप में विद्यमान हैं.

मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर

मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर मिर्जापुर के विंध्याचल का सबसे फेमस टूरिस्ट स्पॉट है. इस मंदिर का महत्त्व पूरे भारत देश में है.

यहां माता के दर्शन के लिए दूर-दूर से भक्त आते हैं. मंदिर परिसर में विंध्यवासिनी माता के साथ ही, महाकाली, महासरस्वती, पंचमुखी महादेव, और दक्षिणमुखी हनुमान जी के दर्शन कर सकते हैं.

मां कालीखोह देवी मंदिर

कालीखोह देवी का मंदिर विंध्य पर्वत पर स्थित है. यहां माता काली का भव्य मंदिर है. मंदिर परिसर में माता काली के साथ ही अन्य देवी-देवताओं के दर्शन होते हैं.

मां अष्टभुजा देवी मंदिर

मां अष्टभुजा देवी मंदिर का मंदिर माता विंध्यवासिनी देवी मंदिर से लगभग 3 Km दूर है. देवी का ये स्वरूप यशोदा के गर्भ से पैदा हुई कन्या का बताया जाता है, जिसे कंस ने मारने की कोशिश की थी.

ऊंचाई पर बसे इस मंदिर से विंध्याचल का मनमोहक दृश्य देखने को मिलता है.

VIEW ALL

Read Next Story