यूपी में मानसून की दस्तक के बाद जरूर घूमें ये 7 खूबसूरत जगहें

Zee News Desk
Jul 03, 2024

आगरा

मानसून में आगरा घूमें के लिए बेस्ट जगह है. यहां आप ताज महल के साथ आगरा किला, सूर सरोवर पक्षी विहार, गुरु का ताल, अकबर का मकबरा भी घूम सकते हैं.

बनारस

मानसून में बनारस भी घूमना काफी दिलचस्प होगा. यहां आप काशी विश्वनाथ मंदिर, अस्सी घाट, मणिकर्णिका घाट और सारनाथ घूम सकते हैं.

प्रयागराज

संगम नगरी प्रयागराज मानसून में घूमने के लिए अच्छी जगह है. यहां आप चंद्रशेखर आजाद पार्क, खुसरो बाग, आनंद भवन और संगम भी घूम सकते हैं.

लखनऊ

बारिश के मौसम में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ भी घूमने के लिए बेस्ट है. यहां आप बारिश में जनेश्वर मिश्र पार्क, बड़ा इमामबाड़ा, मरीन ड्राइव और चंद्रिका देवी मंदिर घूम सकते हैं.

फतेहपुर सीकरी

आगरा से करीब 40 किलोमीटर की दूरी पर बसा फतेहपुर सीकरी भी बारिश के मौसम में घूमने के लिए टूरिस्ट की पसंदीदा जगहों में से एक है.

मथुरा

भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा बारिश के मौसम में घूमने के लिए परफेक्ट साबित हो सकती है. यहां आप कंस किला, तिलक द्वार के साथ श्रीकृष्ण जन्मभूमि जरूर घूमें.

अयोध्या

भगवान राम की नगरी अयोध्या भी आप मानसून में जरूर जाएं. यहां रामलला के दर्शन के साथ आप हनुमानगढ़ी, सीता की रसोई और दशरथ महल भी घूमें.

VIEW ALL

Read Next Story