जनवरी से दिसंबर, किस महीने कहां घूमने जाएं आप?

Zee News Desk
Jun 27, 2024

कहीं भी घूमने जाने से पहले सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि किस समय कहां घूमने जाएं.

हर एक टूरिस्ट स्पॉट पर विजिट करने का अपना एक समय है. जैसे गर्मी के दिनों में आप हिल स्टेशन या किसी ठंडी जगह ही जाना पसंद करेंगे. चलिए आज जानते हैं महीनों के हिसाब से कौन सा टूरिस्ट स्पॉट है आपके लिए बेस्ट.

जनवरी

साल के पहले महीने में कश्मीर की खूबसूरत वादियां, राजस्थान के शाही महल, गुजरात में रण ऑफ कच्छ और मध्य प्रदेश के कई ऐतिहासिक जगहों पर घूम सकते हैं.

फरवरी

इस महीने में कर्नाटक के कुछ नेचुरल व्यूज, आगरा का ताज महल और किला, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिल स्टेशन घूमना सही रहेगा.

मार्च

मार्च में त्योहारों की शुरुआत होती है. इस समय आपके लिए यूपी के मथुरा की होली, महाबलेश्वर हिल स्टेशन, वायानाड, मुन्नार और सिक्किम घूमना बेस्ट रहेगा.

अप्रैल

अप्रैल में गर्मी की शुरुआत हो जाती है. ऐसे में आप अरुणाचल प्रदेश, मनाली, ऊटी और कश्मीर की वादियों में घूम सकते हैं.

मई

इस समय कुछ राज्यों में मौसम बड़ा सुहावना हो जाता है. इस वक्त आप मेघालय, नैनीताल, मसूरी और लद्दाख घूम सकते हैं.

जून

इस समय साउथ के कुछ मंदिर और नेचुरल व्यूज देखना बहुत अच्छा रहेगा. आप हंपी, मदुरै, पांडिचेरी, हिमाचल, उत्तराखंड, ऊटी और कन्नूर घूम सकते हैं.

जुलाई

यह महीना मानसून का होता है. इस समय महाराष्ट्र का नेचुरल व्यू देखते ही बनता है. इस समय कई फ्लावर वैली, श्रीनगर और दूधसागर घूमना बेस्ट रहेगा.

अगस्त

लद्दाख, केरल, और जोग फॉल्स घूमने के लिए ये महीना बेस्ट है.

सितंबर

इस महीने में कुर्ग, ऋषिकेश, हिमाचल, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में घूमना सही रहेगा.

अक्टूबर

गुलमर्ग, गोकर्ण, वाराणसी, गोवा, अंडमान निकोबार और मध्य प्रदेश के कई ऐतिहासिक पॉइंट्स घूम सकते हैं.

नवंबर

पंजाब, कोच्चि और केरल का वर्कला घूमना इस महीने में आपका बेस्ट ट्रिप बन सकता है.

दिसंबर

इस महीने आप भारत के किसी भी राज्य में घूमें हर जगह का मौसम अच्छा ही होता है. आप जैसलमेर और अंडमान निकोबार घूम सकते हैं.

डिस्क्लेमर

इस स्टोरी में दी गई जानकारी एक सामान्य जानकारी है, Zee News हिंदी इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story