मुरैना की इन जगहों पर मिलेगा हिल स्टेशन वाला फील, सर्दियों में लगती हैं स्वर्ग जैसी सुंदर

Zee News Desk
Dec 12, 2024

मुरैना

मध्य प्रदेश का मुरैना काफी खूबसूरत शहर है. इस शहर में टूरिस्ट के लिए घूमने के लिए कई शानदार जगहें हैं.

नेशनल चंबल सेंचुरी

मुरैना की नेशनल चंबल सेंचुरी भी टूरिस्ट को जरूर घूमनी चाहिए. यहां घड़ियाल के अलावा लाल मुकुट वाला कछुआ सहित कई जीव मिलेंगे.

सबलगढ़ किला

मध्य प्रदेश के मुरैना में काफी प्राचीन सबलगढ़ किला भी बसा हुआ है. यह करीब 18वीं शताब्दी में बना था.

बटेश्वर हिंदू मंदिर

मुरैना का बटेश्वर हिंदू मंदिर प्रमुख धार्मिक स्थल के रूप में जाना जाता है. यहां श्रद्धालु काफी संख्या में दर्शन करने आते हैं.

पहाड़गढ़ किला

मुरैना का पहाड़गढ़ किला भी बहुत ही प्राचीन है. यह काफी काफी ऐतिहासिक भी है.

चौंसठ योगिनी मंदिर

एमपी के मुरैना का चौंसठ योगिनी मंदिर काफी विशाल मंदिर है. इसमें चौसठ बड़े-बड़े कमरे और मंदिर के बीच में भगवान शिव का मंदिर है.

नूराबाद पुल

मुरैना का नूराबाद पुल सांक नदी के ऊपर बना है. यह काफी प्राचीन पुल है.

VIEW ALL

Read Next Story