Zee News Desk
Sep 23, 2024

हरियाणा प्रमुख राज्य

हरियाणा की गिनती भारत के प्रमुख राज्यों में होती है. यह काफी सुंदर राज्य है.

हरियाणा का एकमात्र हिल स्टेशन

हरियाणा में एक हिल स्टेशन भी है, जो न सिर्फ प्रदेश बल्कि पूरे भारत के साथ विदेशों में भी फेमस है.

मोरनी हिल्स

यह हरियाणा का एकमात्र और बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है. मोरनी हिल्स की सुंदरता टूरिस्ट को आकर्षित करती है.

टिककर ताल

मोरनी हिल स्टेशन का टिककर ताल काफी फेमस है. यहां खूबसूरत झीलें भी हैं, जो बोटिंग के लिए फेमस हैं.

मोरनी किला

हरियाणा के मोरनी हिल स्टेशन का मोरनी किला खूबसूरत पहाड़ियों पर बसा ऐतिहासिक किला है.

एडवेंचर पार्क

मोरनी हिल्स में घूमने के लिए एडवेंचर पार्क भी है. जहां आपको बोट राइड, ट्रेकिंग, रस्सी चढ़ाई, बर्मा पुल, रैपेलिंग और रॉक-क्लाइम्बिंग सहित कई एक्टिविटीज करने को मिलेंगी.

करोह पीक

मोरनी हिल्स में करोह पीक जरूर घूमें. यह राज्य की सबसे ऊंची चोटी मानी जाती है. यहां से शानदार नजारे दिखेंगे.

VIEW ALL

Read Next Story