बठिंडा की ये जगहें हैं बेहद खूबसूरत और ऐतिहासिक, फुर्सत निकाल के बना लें प्लान

Zee News Desk
Jul 22, 2024

किला मुबारक

बठिंडा में स्थित इस ऐतिहासिक जगह को प्राचीन में तबार-ए-हिंद या भारत के प्रवेश द्वार के रूप में भी जाना जाता था. यह किला पर्यटकों और इतिहास में रूचि रखने वालों के लिए बेस्ट जगह है.

रोज गार्डन

बठिंडा में स्थित इस गार्डन में आपको कई किस्म के गुलाब देखने को मिल जाएंगे. यह जगह फैमिली के साथ पिकनिक मनाने के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है.

चेतक पार्क

यह पार्क भी टूरिस्टों के बीच पिकनिक स्पॉट के लिए जाना जाता है. हरियाली और सुंदर फूलों के बीच यह जगह बेहद खूबसूरत है.

पीर हाजी रतन का मजार

इस मजार पर सभी धर्मों के लोग आते हैं. मान्यता के अनुसार इस मजार पर सच्चे मन से मांगी गयी सभी मनोकामनाएं पूरी होती है.

दमदमा साहिब गुरुद्वारा

दमदमा साहिब सिख धर्म के 5 तख्तों में से एक है. यहां स्थानीय लोगो के अलावा दुनिया भर से लोग माथा टेकने के लिए आते है.

लाखी जंगल

हरियाली और प्राकृतिक खूबसूरती से घिरा हुआ यह जगह टूरिस्टों के लिए बेहद खास है. यह जंगल एक गुरुद्वारा है, यहां गुरु नानक जी ने कई उपदेश दिया था.

मैसर खाना मंदिर

मैसर खाना मंदिर ज्वाला जी और देवी दुर्गा को समर्पित है. इस मंदिर में हर साल अष्टमी के दिन यहां दो भव्य मेले आयोजित किए जाते हैं.

बीर तालाब चिड़ियाघर

यह जगह बच्चों के लिए बेहद खास है. आप यहां विभिन्न प्रकार के पक्षियों को देख सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story