इस दिवाली कन्याकुमारी बनाएं घूमने का प्लान, बीच और वॉटरफॉल के नजारे करेंगे खूब आकर्षित

Zee News Desk
Oct 16, 2024

कन्याकुमारी में घूमने की जगहें

इस दिवाली आप कन्याकुमारी घूमने का प्लान बना सकते हैं. यहां कई खूबसूरत जगहें हैं.

थिरपराप्पु वॉटरफॉल

कन्याकुमारी में थिरपराप्पु वॉटरफॉल है, जो टूरिस्ट के लिए बेहद शानदार है. यह करीब 50 फीट की ऊंचाई से गिरता है.

कन्याकुमारी बीच

कन्याकुमारी का यह बीच आपके लिए किसी आकर्षण से कम नहीं होगा. यह बहुत ही सुंदर है.

सुनामी स्मारक

कन्याकुमारी का सुनामी स्मारक का निर्माण 26 दिसंबर, 2004 को हुआ था. यह भूकंप और सूनामी में अपनी जान गंवाने वालों की याद में बना है.

गांधी मंडपम

कन्याकुमारी का गांधी मंडपम भी काफी खास है. इसमें एक पुस्तकालय भी है.

विवेकानंद रॉक मेमोरियल

कन्याकुमारी का विवेकानंद रॉक मेमोरियल भी टूरिस्ट को काफी पसंद आएगा. यहां आप हिंद महासागर भी बैकग्राउंड में देखने को मिलेगा.

तिरुवल्लुवर की मूर्ति

कन्याकुमारी में तिरुवल्लुवर की मूर्ति काफी खास है. यह तमिल कवि और दार्शनिक तिरुवल्लुवर को समर्पित है.

VIEW ALL

Read Next Story