सूरत की ये जगहें हैं सबसे फेमस, नजारें देख कहेगें Wow!

Zee News Desk
Aug 21, 2024

डच गार्डन

सूरत के नानपुरा में स्थित डच गार्डन है, जो बगीचे के किनारे बहती तापी नदी इसे कॉफी फेमस बनाती है, साथ ही यहां पर सुबह शाम सैर का मजा ले सकते है.

डुमास बीच

शहर के चारों ओर शांति और सुंदर प्राकृतिक नजारों का मजा लेने के लिए ये डुमास बीच है सबसे बेस्ट.

सरदार पटेल संग्रहालय

सूरत में स्थित एक राष्ट्रीय संग्रहालय है जो लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित करता है.

दांडी बीच

सूरत और सिंधु नदियों के मनभावन वातावरण का मजा लेने के लिए लोग आते है, बीच के किनारे बैठकर सूर्यास्त और सूर्योदय का नजारा भी देख सकते है.

सरथाना नेचर पार्क

सूरत के आनंद नगर में स्थित सबसे बड़ा पार्क है, जहां पर आप सूबसूरत वन्य जीव का मजा ले सकते है.

तिथल बीच

सूरत में कपल्स के घूमने के लिए ये जगह है सबसे बेस्ट, यहां पर आप पिकनिक का भी मजा ले सकते है.

स्वामीनरायण मंदिर

ताप्ती नदी के तट पर स्थित लोकप्रिय मंदिर है. जिसका निर्माण गुलाबी पत्थरों से किया गया था.

अजमिया वॉटर पार्क

अगर आप दोस्तो के साथ सूरत में घूमने का प्लान बना रहें, तो अजमिया वॉटर पार्क सबसे अच्छी जगह है. दोस्तों के साथ मस्ती करने के लिए.

VIEW ALL

Read Next Story