नार्थईस्ट के इन हिल स्टेशन में है जादू, चुरा लेते हैं टूरिस्ट का दिल

Zee News Desk
Aug 20, 2024

हिल स्टेशन

हिल स्टेशन का नाम लेने से अधिकतर लोगों को शिमला, मनाली का ही ख्याल आता है.

नार्थईस्ट

लेकिन अगर एक बार आप भारत के नार्थईस्ट में बसे इन हिल स्टेशंस को देखेंगे तो बाकि सारे हिल स्टेशन भूल ही जाएंगे. नार्थईस्ट के इन खूबसूरत हिल स्टेशंस को जरूर एक्स्प्लोर किया जाना चाहिए.

शिलांग

मेघालय की राजधानी, इसे 'पूर्व का स्कॉटलैंड' भी कहा जाता है. यहां की हरी-भरी वादियाँ, झीलें और झरने इसे एक खूबसूरत डेस्टिनेशन बनाते हैं.

चेरापूंजी

इसे "दुनिया का सबसे नम स्थान" कहा जाता है. यहां की वनस्पतियां, झरने और गुफाएं टूरिस्ट को बहुत आकर्षित करती हैं.

ईटानगर

अरुणाचल प्रदेश की राजधानी, यहां की प्राचीन संस्कृति, पहाड़ी दृश्य और ऐतिहासिक स्थल आपको गजब का अनुभव देते हैं.

अइजोल

मिजोरम की राजधानी, यह जगह अपनी सांस्कृतिक विविधता और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जानी जाती है. यहां की शांतिपूर्ण और हरे-भरे वातावरण का अनुभव बहुत ही शानदार होता है.

तवांग

अरुणाचल प्रदेश में स्थित, तवांग बौद्ध मठ और सुंदर हिमालयी दृश्य के लिए प्रसिद्ध है.

हाफलांग

असम के कार्बी आंग्लोंग जिले में स्थित इस जगह की खूबसूरत वादियां और झीलें एक अलग ही आकर्षण पेश करती हैं.

गंगटोक

सिक्किम की राजधानी, यहां से कंचनजंगा का अद्भुत दृश्य देखने को मिलता है. यह स्थान अपने मठों, बागानों और बाजारों के लिए जाना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story