ये है भारत का पहला हिल स्टेशन, जो आज भी है हर देशी विदेशी टूरिस्ट की पहली पसंद

Zee News Desk
Sep 20, 2024

भारत का पहला हिल स्टेशन

हिल स्टेशन की शुरुआत भारत के अंग्रेजों के द्वारा ही की गई थी. उन्होंने ही कई हिल स्टेशन बसाए.

मसूरी हिल स्टेशन

भारत के पहले हिल स्टेशन के रूप में मसूरी हिल स्टेशन आज भी टूरिस्ट के लिए बेहद आकर्षक है.

अंग्रेजों ने बसाया

इस हिल स्टेशन को अंग्रेजों ने ही 1823 में बसाया था। मसूरी हिल स्टेशन करीब 6758 फीट की ऊंचाई पर बड़ा बहुत सुंदर हिल स्टेशन है.

विदेशियों की भी भीड़

मसूरी हिल स्टेशन पर आज भी भारतीय ही नहीं, बल्कि विदेशी टूरिस्ट्स की भी जमकर भीड़ लगती है.

पुराना और बेहद खूबसूरत

इस हिल स्टेशन को बसे भले ही 200 साल से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन आज भी यह उतना और उससे ज्यादा ही खूबसूरत है.

बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन

इस हिल स्टेशन पर नेचुरल ब्यूटी के साथ पहाड़ों की सुंदरता, हरियाली सब बहुत ही खूबसूरत है.

घूमने की कई जगहें

मसूरी हिल स्टेशन पर कैप्टी फॉल, नाग टिब्बा, मसूरी लेक सहित कई घूमने लायक जगहें हैं.

VIEW ALL

Read Next Story