ट्रैकिंग के शौकीनों के लिए हैदराबाद के पास बसा है खूबसूरत हिल स्टेशन, विंटर ट्रिप के लिए है एकदम परफेक्ट
Zee News Desk
Jan 09, 2025
हैदराबाद खूबसूरत शहर
तेलंगाना की राजधानी और खूबसूरत शहर के रूप में हैदराबाद टूरिस्ट के लिए आज भी बेहद खास बना हुआ है.
हैदराबाद के पास हिल स्टेशन
जहां टूरिस्ट के लिए हैरदाबाद में भी कई घूमने की जगहें हैं. वहीं इस शहर के पास एक ऐसा हिल स्टेशन भी है, जो टूरिस्ट को बहुत पसंद आएगा.
अनंतगिरी हिल्स
दरअसल टूरिस्ट के लिए तेलंगाना की राजधानी के पास बसा यह हिल स्टेशन अनंतगिरी हिल्स है. यह बहुत ही शांत और सुकून वाला हिल स्टेशन है.
नेचुरल ब्यूटी
सर्दियों में टूरिस्ट को हैदराबाद से कुछ दूरी पर बसे अनंतगिरी हिल्स पर घूमने का बेहद मजा आता है. वहीं इसका प्रमुख कारण यहां की नेचुरल ब्यूटी भी है.
ट्रैकिंग
अनंतगिरी हिल स्टेशन पर आपको सबसे ज्यादा मजा ट्रैकिंग का मिलेगा, क्योंकि ये हिल स्टेशन ट्रैकिंग के लिए काफी फेमस है.
हरियाली बेहद अट्रैक्टिव
अनंतगिरी हिल्स पर टूरिस्ट को हरियाली बहुत भाती है. यहां की हरियाली इतनी आकर्षक है कि इस हिल स्टेशन पर घूमने वाले टूरिस्ट की संख्या भी काफी तादाद में होती है.
हैदराबाद से दूरी
अनंतगिरी हिल्स तेलंगाना के हैदराबाद शहर के काफी पास बसा है. जहां यह लगभग 78.7 किमी की दूरी पर है. हालांकि अलग- अलग रास्तों से इस हिल स्टेशन की दूरी कम या ज्यादा भी हो सकती है.