मन करे तो घूम आये मानसा के पास बसें ये हिल स्टेशन, खूबसूरती के आगे फेल हैं स्विट्जरलैंड की भी वादियां
Zee News Desk
Aug 09, 2024
मानसा
पंजाब के जिले मानसा के पास कई खूबसूरत हिल स्टेशन मौजूद हैं जिन्हें आप इस वीकेंड एक्स्प्लोर कर सकते हैं.
हिल स्टेशन
मानसा जिले के पास बसे ये खूबसूरत हिल स्टेशन आपको अपनी सुंदरता और वातावरण से दीवाना बना देंगे.
सोलन, हिमाचल प्रदेश
मानसा के करीब 237 किमी दूर बसे इस हिल स्टेशन को 'मशरूम सिटी' भी कहा जाता है. यहां की खूबसूरत वादियां, सेब के बाग और देवदार के जंगल बहुत आकर्षक हैं.
नाहन, हिमाचल प्रदेश
यह हिल स्टेशन अपने ऐतिहासिक महत्व और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है. यहां रेनुका झील और कई मंदिर देखने लायक हैं. मानसा से इसकी दूरी लगभग 200 किमी है.
धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश
यह हिल स्टेशन तिब्बती संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है. यहां का नेचुरल व्यू भी बहुत सुंदर है. मानसा से इसकी दूरी लगभग 345 किमी है.
चैल, हिमाचल प्रदेश
चैल एक शांत हिल स्टेशन है जो अपने उच्चतम क्रिकेट ग्राउंड और चायल पैलेस के लिए फेमस है. यहां की हरी-भरी वादियां और ट्रैकिंग ट्रेल्स बहुत सुंदर हैं. मानसा से इसकी दूरी करीब 275 किमी है.