श्रीनगर के बेहद पास बसा है सीक्रेट हिल स्टेशन, दूर- दूर से घूमने आते हैं टूरिस्ट

Zee News Desk
Jan 06, 2025

श्रीनगर बेहद खूबसूरत

उत्तराखंड का श्रीनगर टूरिस्ट के लिए बहुत ही खास है. यह कई अद्भुत नजारों से भरा है.

श्रीनगर के पास हिल स्टेशन

उत्तराखंड के श्रीनगर के पास में ऐसा हिल स्टेशन भी है, जो सर्दियों में घूमने के लिए बेस्ट है.

खिर्सू हिल स्टेशन

दरअसल उत्तराखंड के श्रीनगर के पास बसा यह हिल स्टेशन खिर्सू हिल स्टेशन के नाम से जाना जाता है.

बेहद शानदार हैं दृश्य

श्रीनगर के पास बसे खिर्सू हिल स्टेशन पर टूरिस्ट को बेहद शानदार दृश्य भी मिलेंगे, जो उन्हें काफी अट्रैक्ट करेंगे.

नेचुरल ब्यूटी का मजा

खिर्सू हिल स्टेशन पर टूरिस्ट को सर्दियों में नेचुरल ब्यूटी का भी बहुत मजा मिलेगा.

यादगार ट्रिप

उत्तराखंड के श्रीनगर के पास बसा खिर्सू हिल स्टेशन खूबसूरत तो है ही और साथ ही यहां सर्दियों में घूमने पर ट्रिप और भी यादगार बन जाती है.

श्रीनगर से खिर्सू हिल स्टेशन की दूरी

उत्तराखंड के श्रीनगर से कुछ किमी दूरी पर ही खिर्सू हिल स्टेशन बसा हुआ है. जहां इसकी दूरी लगभग 29.3 किमी है.

VIEW ALL

Read Next Story