रामपुर से मजह 2 घंटे की दूरी पर स्थित हैं ये हिल स्टेशन, खूबसूरती देख सारी टेंशन हो जाएगी गायब
Zee News Desk
Dec 02, 2024
यूपी का रामपुर जिला अपनी खूबसूरती के लिए पुरे देश में फेमस है. रामपुर में तापमान हाई पर रहता है, इसलिए हम रामपुर के सबसे पास के हिल स्टशनों की लिस्ट लेकर आएं हैं.
उत्तर प्रदेश के रामपुर शहर से कुछ ही दूरी पर स्थित इन शानदार हिल स्टेशन को देख आप जीवन की सभी टेंशन को भूल जाएंगे.
नैनीताल
रामपुर से नैनीताल की दूरी सिर्फ 104 किमी है. ऊंचे पहाड़, देवदार के जंगल और झरने को देख आपका दिल खुशी से झूम उठेगा.
शांत और सुंदरता से भरपूर यह जगह टूरिस्टों की पहली पसंद है. ऊंचे पहाड़ और झील-झरने और हरे-भरे जंगल इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं.
यहां के खूबसूरत नजारे टूरिस्टों को अपनी तरफ आकर्षित करतें हैं. ठंड के समय यहां के नजारे बेहद शानदार होते हैं.
यह जगह नेचर लवर्स का शांत ठिकाना है, जहां आप शहर के शोर गुल से दूर सुकून के पल बिता सकेंगे.
यह हिल स्टेशन बहुत शांत और स्वर्ग जैसे खूबसूरती से भरपूर है. जिसे देखने के लिए देश भर से टूरिस्ट आते हैं.