बठिंडा से कुछ दूर स्थित हैं ये शानदार हिल स्टेशन, मानसून में नजारे हो जाते बेतहाशा खूबसूरत

Zee News Desk
Aug 12, 2024

पंजाब

पंजाब राज्य में स्थित बठिंडा बेहद खूबसूरत शहर है. बठिंडा के आसपास कुछ ही दूरी पर बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन स्थित हैं, जिनकी खूबसूरती आपका मन मोह लेगी.

कसौली

मानसून के खूबसूरत नजारों के दीदार के लिए आप कसौली में विजिट कर सकते हैं. यह जगह बेहद शानदार व्यू के लिए फेमस है.

बठिंडा से कसौली की दूरी करीब 272 किमी है. आप यहां अपने फैमिली, दोस्त या पार्टनर के साथ विजिट कर सकते हैं.

नाहन

ऊंचे-ऊंचे पहाड़, हरे-भरे जंगल, घास के मैदान और झील-झरने नाहन की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं. बठिंडा से नाहन की दूरी करीब 272 किमी है.

आप यहां चूड़धार, रेणुका झील, रेणुका जी और हबन घाटी के शानदार नजारों का दीदार कर सकते हैं.

सोलन

हिमाचल प्रदेश की वादियों में बसी सोलन बेहद मनमोहक हिल स्टेशन है. यहां का नजारा टूरिस्टों को अपनी तरफ आकर्षित करता है.

यहां आप मशोबरा, कल्पा, परवाणू और नालदेहरा जैसी सुंदर जगहें घूम सकते हैं. बठिंडा से सोलन की दूरी करीब 283 किमी है.

VIEW ALL

Read Next Story