लखनऊ में भूतिया घर के नाम से फेमस यह कोठी अब खंडहर हो चुकी है, लेकिन लखनऊ की खूबसूरत इमारतों में इसका नाम भी शामिल है.
Zee News Desk
Jul 12, 2024
लखनऊ की ये इमारतें हैं हद से ज्यादा खूबसूरत, आएगी नवाबों वाली फीलिंग
इमारतें
नवाबों के शहर के ये हैं इमारतें और पैलेस जो लखनऊ की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं.
इमामबड़ा
‘भूलभूलैया’ के नाम से प्रसिद्ध यह जगह अपने खूबसूरती के लिए फेमस है. इसे दुनिया की सबसे बड़ी पाचंवी मस्जिद माना जाता है.
छोटा इमामबाड़ा
छोटा इमामबाड़ा इतना खूबसूरत है कि आपकी नजरें थम जाएंगी. इमामबाड़ा में लगाएं गए झूमर इसकी सुंदरता में चार चांद लगाते हैं.
ब्रिटिश रेजीडेंसी
ब्रिटिश निवासी जनरल का निवास स्थान था. अगर आप लखनऊ में विजिट करें तो इस जगह जरूर जाएं.
रूमी दरवाजा
रूमी दरवाजा का निर्माण लखनऊ के नवाब आसफ-उद-दौला ने करवाया था. विशेष आर्किटेक्ट और मेहराबों से बना हुआ यह जगह बेहद शानदार है.
छत्तरपुर मंजिल
छाता पैलेस के नाम से फेमस यह जगह अपने खूबसूरती के वजह से टूरिस्टों में बेहद फेमस है. यह पैलेस गोमती नदी के किनारे स्थित है जो बेहद शानदार व्यू देता है.
कैसरबाग पैलेस
यह पैलेस नवाब वाजिद अली शाह का ड्रीम पैलेस था. इस महल में शानदार खंभे, मनमोहक मीनारें बनी हुई हैं, जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं.