जन्नत से कम नहीं दुनिया के ये 9 आइलैंड, यहां एक बार कदम रखने के लिए तरसते हैं लोग
Zee News Desk
Jul 29, 2024
1. बोरा बोरा , फ्रेंच पोलिनेशिया
ये जगह प्रशांत महासागर के बीच मौजूद है. यहां पर लग्जरी रिसॉर्ट्स से लेकर स्कूबा डाइविंग जैसे स्पोर्ट्स भी हैं.
2. फिजी
यहां का निर्माण एक ज्वालामुखी से हुआ है. ये प्रशांत महासागर में स्थित है.
3. सेंटोरिनी , ग्रीस
ये आईलैंड एजियन सागर में स्थित है. यहां पर बनी सफेद इमारतें लोगों के आकर्षण का मुख्य केंद्र हैं. हनीमून मनाने के लिए कई सारे कपल्स आते हैं.
4. पलावन, फिलीपींस
ये द्वीप फिलीपींस में मौजूद है. ये दुनिया के सबसे खूबसूरत आईलैंड्स में से एक माना जाता है.
5. बाली, इंडोनेशिया
इंडोनेशिया में बसा ये आईलैंड खूबसूरती के मामले में तो है ही अव्वल, इसके साथ यहां पर जाने से आपके ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं होते.
6. मायकोनोस , ग्रीस
गर्मियों की छुट्टी मनाने के लिए इससे बेहतर जगह और कुछ नहीं हो सकती है. ये द्वीप सिर्फ खूबसूरती के लिए नहीं बल्कि अपने इतिहास के लिए भी काफी चर्चित रहता है.
7. माउई , हवाई
यहां पर सुंदर घाटियां और वर्षावन हैं. हर साल लाखों की संख्या में लोग इस आईलैंड में शहर के शोरशराबे से दूर घूमने के लिए आते हैं.
8. मालदीव
हिंद महासागर के करीब बसा ये सुंदर आईलैंड अपनी सुंदरता से दुनियाभर के लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता है. मालदीव एक पूर्व औपनिवेशिक राष्ट्र है, जिसकी SAARC जैसे संगठन में सदस्यता भी है.
9. बोराके, फिलीपींस
सफेद रेत का ये समुद्र तट अपनी नाइटलाइफ के लिए काफी चर्चा में रहता है. यहां पर यंगस्टर्स पार्टी के लिए प्लान बनाकर आते हैं.