मैसूर में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें, शांति और सुकून भरें पल का होगा एहसास

Zee News Desk
Nov 11, 2024

अगर आप भी भीड़ भाड़ से कही दूर घूमने का प्लान बना रहे हो तो मैसूर की इन खूबसूरत जगहों पर जरूर विजिट करें.

मैसूर

मैसूर जितना ही सांस्कृतिक रुप से जाना जाता है उतना ही अपनी खूबसूरती और शानदार नजारों के लिए भी जाता है.

मेलकोट

मैसूर से 50 किमी दूर शांत पहाड़ी शहर में चेलुवनारायण स्वामी मंदिर अपने धार्मिक महत्व के साथ शानदार नजारो के लिए जाना जाता है.

करंजी झील

चिड़ियाघर के पास मौजूद ये शांत झील Bird Watching और प्रकृति का नजारा लेने के लिए शानदार है.

जयलक्ष्मी विलास हवेली

जयलक्ष्मी विलास हवेली अब मैसूर विश्वविद्यालय का हिस्सा है. यह हवेली भव्य वास्तुकला और समृद्ध इतिहास से भरी है.

वरुणा झील

भीड़-भाड़ से दूर यह झील नौकायन, मछली पकड़ने के लिए और शांति का आनंद लेने के लिए अच्छी जगह है.

सोमनाथपुरा

मैसूर से ज्यादा दूर ना होने के बाद भी होयसला नक्काशी वाला ये मंदिर टूरिस्ट की नजरों से दूर रह जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story