ग्वालियर में बसी हैं मोस्ट ब्यूटीफुल जगहें, कम बजट में मिलेगी शाही फीलिंग

Zee News Desk
Nov 26, 2024

भारत के मध्य प्रदेश में स्थित ग्वालियर एक बेस्ट टूरिस्ट जगहों में एक है. आप यहां बेहद खूबसूरत राजसी किलों को एक्सप्लोर कर सकते हैं.

ग्वालियर किला

बलुआ पत्थरों से बना हुआ ग्वालियर किला अपनी खूबसूरती से टूरिस्टों को आकर्षित करता है. इस किले को शहर के हर कोने से देखा जा सकता है.

जय विलास पैलेस

जय विलास पैलेस जिसे जय विलास महल के नाम से भी जाना जाता है. सफेद रंग का दिखने वाला यह जगह बेहद शानदार नजर आता है. दिनभर यहां टूरिस्टों की भीड़ रहती है.

गूजरी महल

गूजरी महल अब खंडहर में तब्दील हो चुका है. यह एक पुरातात्विक संग्रहालय भी है. मान सिंह ने अपनी प्रिय पत्नी मृगनयनी के लिए इस महल को बनवाया था.

तानसेन का मकबरा

तानसेन अकबर के दरबार के सबसे बड़े गायक और अकबर के नौ रत्नों में एक थे. यह जगह आपको मुगलकालीन युग को दर्शाता है.

तेली का मंदिर

ग्वालियर की सबसे ऊंची इमारत है. इस मंदिर की ऊंचाई 100 फीट है. यह मंदिर ग्वालियर किले के अंदर है.

सास-बहु मंदिर

सास बहू मंदिर का अर्थ घरों के सास और बहू से नहीं है, बल्कि यह भगवान विष्णु के दूसरे नाम शस्त्र बहू का संक्षिप्त रूप है.

गौस मोहम्मद का मकबरा

मुगल वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध इस जगह टूरिस्टों में बेहद फेमस है. मानसून के समय यह जगह बेहद खास हो जाती है.

सूर्य मंदिर ग्वालियर

सूर्य मंदिर ग्वालियर के प्राचीन मंदिरों में एक है. इस जगह श्रद्धालुओं और भक्तों के बीच बहुत प्रसिद्ध है.

VIEW ALL

Read Next Story