जम्मू कश्मीर से 100 Km की दूरी पर हैं ये खूबसूरत जगहें, शानदार नजारे देख टूरिस्ट भी हो जाते हैं दीवाने
Zee News Desk
Oct 25, 2024
जम्मू कश्मीर में फैमिली और दोस्तों संग घूमने के लिए कश्मीर की ये जगहें बेहद शानदार है, यहां की खूबसरती देख दीवाने हो जाएगे.
श्रीनगर
यह खूबसूरत हिल स्टेशन अपने स्थिर हाउसबोट और गोंडोला-शैली की नावों के लिए फेमस है,
वैष्णो देवी
श्रीनगर से 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित खूबसूरत धार्मिक स्थल है. अगर आप जम्मू कश्मीर घूमने आएं हैं, तो इस जगह पर घूमें बिना आपकी यात्रा अधूरी मानी जाती है.
सोनमर्ग
कोलाहोई पीक, अमरनाथ पीक, माचोई पीक और सिरबल पीक जैसी चोटियाँ इस खूबसूरत पहाड़ी की ऊचांई से देखने को मिलेगा. श्रीनगर से 80 किलोमीटर दूर स्थित हैं.
युसमर्ग
स्विटजरलैंड के नाम से भी फेमस हिल स्टेशन है, जो श्रीनगर से 47 किलोमीटर दूर है, जिसकी खूबसूरती आने का मन नही करेगा.
गुरेज़ घाटी
श्रीनगर से लगभग 86 किलोमीटर दूर पर शानदार हिल स्टेशन है, यहां पर बर्फ से ढ़के पहाड़ो के बीच पिकनिक मना सकते है.
गुलमर्ग
श्रीनगर से 49 किलोमीटर की दूरी पर स्थित खूबसूरत हिल स्टेशन है. यहां पर आपको बर्फ से ढके पहाड़, हरियाली, झीलें, देवदार और चीड़ के जंगल का नजारा देखने को मिलेगा.
पहलगाम
श्रीनगर से 90 किलोमीटर दूर अनंतनाग जिले में स्थित है. जो सनी देओल और अमृता सिंह अभिनीत क्लासिक बॉलीवुड फिल्म बेताब का स्थान था.