बिकानेर में घूमने के लिए ये जगहें हैं बेहद खास, आपके वीकेंड को बनाएगा यादगार

Zee News Desk
Sep 01, 2024

जूनागढ़ किला

किले की शानदार सुंदरता और जादुई संरचनाएं के साथ किले को अपनी तरह का अनूठा बनाता है. जिसकी खूबसूरती आपको आकर्षित करता है.

लालगढ़ पैलेस

बिकानेर में बना यह पैलेस खूबसूरत लाल बलुआ पत्थर की संरचना से बना हुआ है, जो पर्यटको बेहद आकर्षित करता है.

भांडासर जैन मंदिर

मंदिर की खूबसूरती और सुंदर संरचना से बना हुआ यह मंदिर जैन धर्म के पांचवें तीर्थंकर सुमतिनाथ को समर्पित है.

करणी माता मंदिर

यह मंदिर करणी माता को समर्पित है. जो चांदी के दरवाज़े और जटिल संगमरमर की नक्काशी इसके आकर्षण को बढ़ाती है. करणी माता मंदिर करणी माता को समर्पित है.

गजनेर पैलेस

गजनेर पैलेस एक झील के किनारे स्थित बीकानेर का यह शानदार महल है. जहां पर आप बिलियर्ड्स, लॉन टेनिस, साइकिलिंग, बर्ड वॉचिंग और वन्यजीव सफारी का मजा ले सकते है.

रामपुरिया हवेली

बीकानेर में घूमने के लिए सबसे बेहतरीन जगह है. साथ ही रामपुरिया हवेलियों की भव्यता लोगों को बेहद आकर्षित करता है.

बीकानेर शाही स्मारक

राजस्थान में घूमने के लिए सबसे दिलचस्प जगह है. बीकानेर शाही स्मारक की संदरता आप देखते ही रह जाएंगे.

VIEW ALL

Read Next Story